Tuesday 5 April 2016

General Knowledge

भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल के निर्माण के लिए दिल्ली का कौन सा सुल्तान प्रसिद्ध है?
1.इल्तुमिश
2.गयासुद्दीन तुगलक
3.फिरोज शाह तुगलक
4.सिकन्दर लोदी
Ans.3

किन भारतीय उत्पादों को 'ईको मार्क' दिया जाता है?
1.शुद्ध एवं अनपमिश्रित (unadultevated) उत्पाद
2.प्रोटीन समृद्ध उत्पाद
3.पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद
4.आर्धिक रूप से व्यवहार्य उत्पाद
Ans.3

प्रति वर्ष सरकारी तौर पर भारत का आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
1.भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
2.भारतीय रिजर्व बैंक
3.भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा
4.निधि आयोग द्वारा
Ans.1

बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य कौन सा निश्चित अनुपात रखना पड़ता है?
1.SBR
2.SLR
3.CBR
4.CLR
Ans.2

एक खगोलीय एकक (On Astronomical Unit) दूरी है -
1.पृथ्वी और सूर्य के बीच की
2.वृहस्पति और सूर्य के बीच की
3.पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की
4.प्लूटो और सूर्य के बीच की
Ans.1

निम्न में से कौन सी धातु अमलगम नहीं बनाती?
1.जस्ता
2.ताँबा
3.मैग्नीशियम
4.लोहा
Ans.4

गुप्त शासकों द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्कों को क्या नाम दिया गया था?
1.रूपक
2.काषार्पण
3.दीनार
4.पण
Ans.1

5 व्यक्तियों के एक परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय रु.1000 प्रति मास है। यदि उस परिवार में किसी एक व्यक्ति की आय में रु.12000 प्रति वर्ष वृद्ध को जाये तो प्रति व्यक्ति औसत आय क्या होगी?
1.रु.1200
2.रु.1600
3.रु.2000
4.रु.3400
Ans.1

सामाजिक सन्दर्भों पर आधारित 'कंकाल' उपन्यास के लेखक कौन हैं?
1.वृन्दावनलाल वर्मा
2.भगवतीचरण वर्मा
3.जयशंकर प्रसाद
4.प्रेमचंद
Ans.3

अभिमन्यु और घटोत्कच थे -
1.चाचा-भतीजा
2.भाई-भाई
3.मामा-भांजा
4.इनमें से कोई नहीं
Ans.2

भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया?

1.लॉर्ड कर्जन
2.लॉर्ड वेल्जली
3.लॉर्ड कार्नवालिस
4.लॉर्ड डलहौजी
Ans.3

ओजोन की सान्द्रता नापने की इकाई क्या है?

1.सीवर्ट
2.डॉब्सन
3.डेसीबेल
4.जूल
Ans.2

निम्न में से कौन सा विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है?

1.ENIAC
2.EDVAC
3.UNIVAC
4.उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Ans.1

मूल लागत किसके बराबर होती है?

1.परिवर्ती लागत मात्र
2.नियत लागत मात्र
3.परिवर्ती लागत और प्रशासनिक लागत का योग
4.परिवर्ती लागत और नियत लागत का योग
Ans.3

भारत के निम्न क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले का सर्वाधिक भण्डार हैं?

1.हिमालय क्षेत्र
2.दक्षिणी क्षेत्र
3.थार मरुस्थल
4.छोटा नागपुर पठार
Ans.4

भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?

1.1950. में
2.1956. में
3.1957 में
4.1960 में
Ans.2

खगोल भौतिकी (एस्ट्रो फिजिक्स) के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबल पुरस्कार दिया गया था?

1.सत्येन्द्र नाथ बोस
2.सर सी.व्ही. रमन
3.प्रो. चन्द्रशेखर
4.विक्रम साराभाई
Ans.3

मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब किस खेल से सम्बन्धित हैं?

1.हॉकी से
2.फुटबाल से
3.क्रिकेट से
4.टेनिस से
Ans.2

निम्न भाषाओं में से किस भाषा के बोलने वालों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है?

1.फ्रांसीसी
2.पुर्तगाली
3.जापानी
4.बंगाली
Ans.4

गन्दी बस्तियों के विकसित होने का सबसे प्रमुख कारण क्या है?

1.जनसंख्या वृद्धि
2.बेरोजगारी
3.अशिक्षा
4.औद्योगीकरण एवं नगरीकरण
Ans.4

भारत का सबसे बड़ा डाकघर कौन सा है?

1.जी.पी.ओ. कोलकाता
2.जी.पी.ओ. मुंबई
3.जी.पी.ओ. दिल्ली
4.जी.पी.ओ. चेन्नई
Ans.2

किसी अर्थव्यवस्था में पूँजी निर्माण निम्न में से किस पर निर्भर करता है?

1.कुल बचत पर
2.कुल आय पर
3.कुल उत्पाद पर
4.कुल माँग पर
Ans.1

किस बादशाह के शासन में मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?

1.हुमायूं
2.अकबर
3.औरंगजेब
4.जहाँगीर
Ans.3

'कान खड़े होना' का क्या अर्थ होता है?

1.गलत बात पर जल्दी विश्वास करना
2.चुगली करना
3.ऊब जाना
4.चौकन्ना होना
Ans.4

रामायण के अनुसार रुमा किनकी पत्नी थीं?

1.बालि
2.सुग्रीव
3.जाम्बवन्त
4.मेघनाद
Ans.2

No comments:

Post a Comment

60 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह! Collection of Hindi Paheliyan with Answers!

पहेलियाँ Dosto Apne Answers ko comment mein Serial no Likh kr batayein.. 1 गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे...