Saturday, 10 December 2016

3 Keys of Success सफलता के तीन नियम...by RATNESH YADAV

3 Keys of Success
 सफलता के तीन नियम

By Ratnesh Yadav

यह अक्सर देखा

     या है की लोग पूछते रहते है की सफल कैसे हुआ जाये (How to become Successful)? या कौन-से तरीके है जिनको अपना कर हम सफल (Successful) हो सकते है? और कुछ सफल लोग बताते रहते है की वो कैसे सफल (Successful) हुए ।
यह कहने को तो अच्छा है लेकिन जरा ध्यान से देखे तो हम सब अपनी खुद की पहचान और प्रॉब्लम सोल्विंग दक्षता को खत्म कर रहे है ऐसा करके हम पूरी तरह से कुछ नियमों या तरीकों पर निर्भर हो जाते है ।
दरअसल हमारी सब की जिंदगी में सफलता के सारे नियम, तरीके छुपे हुए होते है पर दिक्कत तो यह है की हम सब लोग इतनी व्यस्तता वाली जिंदगी जी रहे होते है की उन पर हमारा ध्यान कभी नहीं जाता है ।
यकीन नहीं होता – चलो बात करते है किसी भी एग्जाम में अच्छे मार्क्स  कैसे लाये जाये,
मेहनत कर के? नहीं…
आपको पढ़ने के लिए मेहनत नहीं करनी आपको को तो अपनी समय बचत करने की आदतों पर जोर देना है जिससे आप थोड़ा समय ज्यादा निकाल लो पढ़ने के लिए, आपको खूब पढ़ने की बजाय रोजाना पढ़ने की आदत डालने की मेहनत करनी है  और ध्यान से पढ़ने की बजाय मजा लेकर पढ़ाई करनी है फिर देखते है कैसे अच्छे मार्क्स नहीं आते है । 🙂
इसी तरह जिंदगी के सभी पहलुओं पर ध्यान देंगे तो पाएंगे की अरे ये तो कितना आसान है यह तो मैं कर सकता हूँ, यह तो मैंने सोचा ही नहीं था, या फिर अरे मैं भी कितना पागल हूँ आइडिया मेरे पास था और मैं दुनिया से जानने की कोशिश में लगा रहा… आदि… आदि ।
यहाँ मैं कुछ नियम नहीं बताने वाला…
ये तो कुछ ऐसे कदम है जो आप करेंगे और पाएंगे की वाह… सच में जिंदगी जीना आसान है, सफल होना आसान है क्योंकि हम सब सफल होने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए हर संभव कोशिश हम करते है ।
यदि बहुत प्रयासों के बाद भी सफल नहीं होते है तो अक्सर हिम्मत हार बैठते है और अपना विचार बदल लेते है, कुछ हालातों को जिम्मेदार मान लेते है और कुछ किस्मत को कुछ स्वंय को दोष देते रहते है पर इन सबके अलावा भी एक रास्ता है,
अगर थोड़ा सा बदलाव भी हम अपने सोचने के तरीके में कर लेते है तो उसके परिणाम सकारात्मक (Positive) ही आते है । चाहे कैसी भी परिस्थिति जिंदगी में क्यों न हो ये तीन कदम जरूर अपनाए ।

3 Keys to Success in Life 


रुको (Stop)

लगातार कोशिश करने के बावजूद भी सफलता न मिलना मतलब यह समय हमारी कोशिश को रोक देने का है जी हाँ – थोड़ा ब्रेक ले अपने रूटीन से,
बाहर प्राकृतिक जगहों पर घूमने जाये, परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताये, अपने साथ वक्त बिताये, यह ठहराव आपको तरोताजा कर देगा और नयी उम्मीद देगा, ध्यान रहे यह ठहराव पूरी तरह से रुकने के लिए नहीं बल्कि नए सिरे से सोचने के लिए है ।

देखो (See)

जब हम थोड़ा रुकते है तो हमें अपनी जिंदगी की उन तमाम आदतों और कार्यों के बारे में सोचने का वक्त मिलता है और हमें देखना है की कौन-से तरीके काम नहीं कर रहे है, हमारी कौन-सी आदतें (Habits) है जो हमें रोक रही है,
और हमें कौन मदद कर सकता है क्या हम सही दिशा में जा रहे है या नहीं, हमारी अब तक की असफलता के कारण क्या है आदि यह आकलन हमें पूरी स्पष्टता दे देता है ।

बदलाव (Change)

आकलन के बाद अब वक्त आ गया है की उसके अनुसार नयी आदतें (Habits), नए तरीके और समय के अनुसार अपने आपको अपडेट किया जाये और कुछ नया सिखा जाये,
बदलाव का कदम थोड़ा तकलीफ भरा जरूर है लेकिन रुको और देखो वाली प्रकिया के बाद यह कदम आपकी असफलता (Failure) को सफलता (Success) में बदल देगा।
असल ज़िन्दगी तब जी जाती है जब छोटे-छोटे बदलाव होते हैं – लियो टॉलस्टॉय
उपरोक्त तीन कदम हम सब की जिंदगी से जुड़े हुए है और हम अपनी बड़ी से बड़ी समस्या या चुनौती को पार पा सकते है,
इसलिए कहा गया है की ज्ञान अर्जित करने से नहीं बढ़ता, ज्ञान तो उपयोग करने से बढ़ता है, और ये ज्ञान प्रकृति का है की कोई भी समस्या का समाधान आसान है यदि आप निश्चिंत होकर सोचे और ये तीन कदमों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले ।
इसलिए रुको… क्योंकि रुकने से तुम  जुड़ जाओगे अपने साथ, सोचो… क्योंकि सोचने से जिंदगी का असली ज्ञान तुम्हें गाइड करेगा और बदलो… क्योंकि बदलाव प्रकृति का नियम है और बदलने से ही तुम सफलता (Success) को  प्राप्त करोगे ।
view blog

1 comment:

  1. Tin titanium dioxide in food - TITAN CIRCUITES
    The tín benjamin moore titanium titanium dioxide (titanium dioxide) is a chemical compound titanium bars present titanium rainbow quartz in various foods and has titanium men\'s wedding band been present in many foods. titanium trim hair cutter reviews

    ReplyDelete

60 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह! Collection of Hindi Paheliyan with Answers!

पहेलियाँ Dosto Apne Answers ko comment mein Serial no Likh kr batayein.. 1 गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे...